संदेश

Realme U1

चित्र
Realme U1 smartphone was launched in November 2018. The phone comes with a 6.30-inch touchscreen display with a resolution of 1080 pixels by 2340 pixels at a PPI of 409 pixels per inch. The Realme U1 is powered by 2.1GHz octa-core processor and it comes with 3GB of RAM. The phone packs 32GB of internal storage that can be expanded up to 256GB via a microSD card. As far as the cameras are concerned, the Realme U1 packs a 13-megapixel (f/2.2) primary camera and a 2-megapixel (f/2.4) secondary camera on the rear and a 25-megapixel front shooter for selfies. The Realme U1 is powered by a 3500mAh non removable battery. It measures 157.00 x 74.00 x 8.00 (height x width x thickness) and weighs 168.00 grams. The Realme U1 is a Dual-SIM (GSM and GSM) smartphone that accepts Nano-SIM and Nano-SIM. Connectivity options include Wi-Fi, Bluetooth, USB OTG, Micro-USB, 3G and 4G (with support for Band 40 used by some LTE networks in India). Sensors on the phone inclu...

Realme U1 India Launch Set for November 28 via Amazon

चित्र
Realme U1 India Launch Set for November 28 via Amazon, First to Sport MediaTek Helio P70 Oppo की सबब्रांड Realme एक और मिड रेंज का स्मार्टफोन Realme U1 भारत में लॉन्च करने वाला है। इस फोन को एक्सक्लुसिविली अमेजन पर लॉन्च किया जाएगा। Realme ने अपना पहला स्मार्टफोन  Realme 1  भी अमेजन पर लॉन्च किया था। इसके अलावा Realme 2, Realme 2 Pro और Realme C1 को फ्लिपकार्ट पर लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन का सीधा मुकाबला शाओमी के रेडमी सीरीज के बजट स्मार्टफोन्स से होगा। आइए, जानते हैं इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स के बारे में... Realme U1 के संभावित फीचर्स Realme U1 के फीचर्स के बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका आसपेक्ट रेश्यो 19:9 हो सकता है। वहीं, फोन में Realme 2 Pro की तरह ही वाटरड्रॉप नौच फीचर दिया जा सकता है। बात करें स्टोरेज की तो फोन 4GB रैम और 64GB मेमोरी के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा फोन 6GB और 8GB रैम के साथ ही 128GB मेमोरी वेरिएंट मे...

OnePlus 6T Launch Live Event

चित्र
OnePlus 6T Launch Live Event Livestream our biggest event ever on 8:30 PM IST 30th October . You can also view our livestream on our YouTube channel. https://www.youtube.com/watch?v=2D97j_4c8lo

WhatsApp

चित्र
WhatsApp ऐप पर आया 'स्वाइप टू रिप्लाई' फीचर WhatsApp ने पहले ही अपने आईफोन ऐप के लिए 'स्वाइप टू रिप्लाई' फीचर जारी किया था। अब यह फीचर WhatsApp Android ऐप का हिस्सा बन गया है। इस फीचर की मदद से यूज़र इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर जल्द ही रिप्लाई भेज पाएंगे। स्वाइप टू रिप्लाई फीचर को WhatsApp बीटा 2.18.300 ऐप का हिस्सा बनाया गया है। याद रहे कि WhatsApp iPhone यूज़र को यही फीचर बीते साल जून महीने में मिला था। इसके अलावा खबर आई है कि फेसबुक के इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में डार्क मोड लाने जा रही है जो बैकग्राउंड को थोड़ा डार्क कर देगा। इससे कम रोशनी या रात में व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते वक्त यूज़र की आंखों पर कम दबाव पड़ेगा। फिलहाल, डार्क मोड के टाइमलाइन को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन बीते हफ्ते ही एक रिपोर्ट में इस फीचर को जल्द ही Android और iOS प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनाने की बात की गई थी। दूसरी तरफ, अब आप WhatsApp में बाहरी स्टीकर पैक्स को इस्तेमाल में ला सकेंगे। WhatsApp beta 2.18.300 Android ऐप इस्तेमाल करने वाले यूज़र अब सिर्फ स्वाइप की मदद से किसी मैसेज का जवाब द...

Nokia 6.1

चित्र
Nokia 6.1 के लिए ज़ारी हुआ यह अहम अपडेट और रिव्यु HMD Global ने भारत में अपने Nokia 6.1 स्मार्टफोन के लिए नया अपडेट रोलआउट कर दिया है। नया अपडेट सिंतबर महीने के एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच के साथ आता है। अपडेट के लिए Nokia 6.1 के यूज़र नोटिफिकेशन पैनल की जांच कर सकते हैं, या सेटिंग्स में जाकर अपडेट की स्टेटस जान सकते हैं। सितंबर का सिक्योरिटी पैच कई कमियों को दूर करता है। इनमें मीडियो फ्रेमवर्क वाली वो कमी भी है जो आपके नोकिया 6.1 हैंडसेट की सिक्योरिटी को खतरे में डाल सकती है। ऐसे में हम आपको अपने Nokia 6.1 को जल्द ही अपडेट करना सुझाव देंगे। क्योंकि कई बार सिक्योरिटी पैच मालवेयर और फिशिंग गतिविधियों से जुड़ी कमियों को दूर करते हैं। NokiaPowerUser की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के अलावा यूएई और जर्मनी में Nokia 6.1 के यूज़र को यह अपडेट मिल रहा है। संभव है कि इसे फेज़ के आधार पर रोलआउट किया जाए। धीरे-धीरे सभी डिवाइस को यह अपडेट मिल जाएगा। अगर आपको अपडेट के संबंध में कोई नोटिफिकेशन नहीं मिला है तो आप सेटिंग्स में जाकर जांच लें। इसके लिए हम आपको वाई-फाई कनेक्शन इस्तेमाल करने का ...

Mi Band 3

चित्र
20 दिन की बैटरी लाइफ का Band भारत में लॉन्च Xiaomi का यह स्मार्ट फिटनेस ऐप बीते साल मई में लॉन्च किए गए Mi Band 2 का अपग्रेड है। यह कैपसिटिव टचस्क्रीन के साथ आता है और यह 5 ATM तक वाटर रेसिस्टेंट है। इसके बारे में सिंगल चार्ज में 20 दिन तक की बैटरी लाइफ देने का दावा है और यह तीन रंग में उपलब्ध होगा। Mi Band 3 में आप टेक्स्ट मैसेज पढ़ पाएंगे। इसमें आपको ऐप्स का रियल टाइम नोटिफिकेशन मिलेगा। यूज़र हार्ट रेट पर नज़र रख पाएंगे। यह दूरी और कैलोरी का भी आंकड़ा दिखाएगा। Mi Band 3 की कीमत और उपलब्धता Xiaomi Mi Band 3 को भारत में 1,999 रुपये में बेचा जाएगा। फिटनेस बैंड को 28 सितंबर से अमेज़न इंडिया और Mi.com पर बेचा जाएगा। Mi Band 3 फीचर और स्पेसिफिकेशन Xiaomi Mi Band 3 में बड़ा 0.78 इंच का कैपसिटिव ओलेड डिस्प्ले दिया गया है। नए डिस्प्ले में यूज़र इनकमिंग कॉल और टेक्स्ट मैसेज के अलर्ट तो देख ही पाएंगे, साथ में मौज़ूदा वक्त, स्टेप्स की संख्या और हार्ट रेट का भी ज़िक्र होगा। यह 128x80 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला है। लेटेस्ट मी बैंड मॉडल में हार्ट-रेट (पीपीजी) सेंसर है। यह ट्रा...

Xiaomi Redmi 6A Review

चित्र
Xiaomi Redmi 6A का रिव्यू बजट स्मार्टफोन वाले सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए Xiaomi ने रेडमी 6 सीरीज़ के तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। रेडमी 6 सीरीज के तहत Redmi 6,  Redmi 6A  और Redmi 6 Pro को लॉन्च किया था। इनमें से सबसे सस्ता है मॉडल रेडमी 6ए है।  Redmi 5A   का अपग्रेड  वर्जन है Redmi 6A। शाओमी रेडमी 6ए की कीमत 5,999 रुपये से शुरू होती है। इस दाम में 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बेचा जाएगा। कंपनी ने यह कीमत पहले दो महीने के लिए रखी है। इसके बाद कीमत में बदलाव संभव है। अन्य कंपनियों को कड़ी चुनौती देने के मकसद से Redmi 6A में कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं। आइए आपको बताते हैं कि कम बजट वाले ग्राहकों के लिए यह बेस्ट स्मार्टफोन है या नहीं? आइए जानते हैं....   Xiaomi Redmi 6A का डिजाइन आपकी नज़र सबसे पहले स्क्रीन पर जाएगी। शाओमी ने इस बार 18:9 स्क्रीन को शुरुआती बजट का हिस्सा बना दिया है। फोन का फ्रंट पैनल प्लेन और सिंपल लुक दे रहा है। स्क्रीन के किनारे थोड़े घुमावदार हैं, जो देखने में अच्छा लगते हैं। डिस्प्ले पूरी तरह से बिन...