
WhatsApp ऐप पर आया 'स्वाइप टू रिप्लाई' फीचर WhatsApp ने पहले ही अपने आईफोन ऐप के लिए 'स्वाइप टू रिप्लाई' फीचर जारी किया था। अब यह फीचर WhatsApp Android ऐप का हिस्सा बन गया है। इस फीचर की मदद से यूज़र इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप पर जल्द ही रिप्लाई भेज पाएंगे। स्वाइप टू रिप्लाई फीचर को WhatsApp बीटा 2.18.300 ऐप का हिस्सा बनाया गया है। याद रहे कि WhatsApp iPhone यूज़र को यही फीचर बीते साल जून महीने में मिला था। इसके अलावा खबर आई है कि फेसबुक के इस मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में डार्क मोड लाने जा रही है जो बैकग्राउंड को थोड़ा डार्क कर देगा। इससे कम रोशनी या रात में व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते वक्त यूज़र की आंखों पर कम दबाव पड़ेगा। फिलहाल, डार्क मोड के टाइमलाइन को लेकर कुछ नहीं कहा गया है। लेकिन बीते हफ्ते ही एक रिपोर्ट में इस फीचर को जल्द ही Android और iOS प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनाने की बात की गई थी। दूसरी तरफ, अब आप WhatsApp में बाहरी स्टीकर पैक्स को इस्तेमाल में ला सकेंगे। WhatsApp beta 2.18.300 Android ऐप इस्तेमाल करने वाले यूज़र अब सिर्फ स्वाइप की मदद से किसी मैसेज का जवाब द...