संदेश

अगस्त, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जल्द एसएमएस भेजने के लिए भी मिलेगी Google की मदद

चित्र
गूगल एंड्रॉयड मैसेज में Google Assistant सपोर्ट देने के लिए टेस्टिंग कर रहा है। गूगल असिस्टेंट कंपनी का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस असिस्टेंट है जो ज्यादातर सभी एंड्रॉयड हैंडसेट में मौजूद है। एंड्रॉयड मैसेज में चेट करते समय यूजर की सहूलियत के लिए Google Assistant सपोर्ट दिया जा सकता है। Allo चेट ऐप और Google Home स्मार्ट स्पीकर रेंज में भी गूगल असिस्टेंट मौजूद है। यह नया फीचर डेवलेपर द्वारा स्पॉट किया गया है, कंपनी टेस्टिंग से संतुष्ट होने के बाद ही एंड्रॉयड मैसेज के लिए गूगल असिस्टेंट सपोर्ट को यूजर के लिए रोल आउट करेगी। गूगल असिस्टेंट फीचर जैसे कंपनी के Allo ऐप में काम करता है ठीक उसी तरह यह एंड्रॉयड मैसेज में भी काम करेगा। कुछ महीनों पहले Google ने कंफर्म किया था कि वह Allo ऐप में निवेश रोक कर अपने सभी कर्मचारियों को अन्य प्रोजेक्ट और सभी उपलब्ध साधनों को एंड्रॉयड मैसेज टीम के पास शिफ्ट कर रही है। एंड्रॉयड मैसेज ऐप में कंपनी ने आरसीएस आधारित चेट से एसएमएस प्लेटफॉर्म को रिप्लेस किया है। बता दें कि Chat एक Carrier आधारित सर्विस है। व्हाट्सऐप और Telegram की तरह यह एंड-टू-एंड ए

Nokia, Redmi, Mi और Asus में कौन है ज़्यादा फायदे का सौदा?

चित्र
Nokia 6.1 Plus की सीधी भिड़ंत Xiaomi Redmi Note 5 Pro से होगी। टक्कर तो शाओमी ब्रांड के नए एंड्रॉयड वन स्मार्टफोन Xiaomi Mi A2 से भी होगी। ऐसे में Asus के बेहद लोकप्रिय और किफायती ZenFone Max Pro M1 को कैसे नज़रअंदाज किया जा सकता है। इसमें कोई दोमत नहीं कि रेडमी नोट 5 प्रो दमदार हार्डवेयर व मीयूआई फीचर के कारण खासा लोकप्रिय हुआ है। असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 दो रियर कैमरे, पतले बेज़ल वाले डिस्प्ले, मेटल बॉडी, बड़ी बैटरी और स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव के साथ आता है। वहीं, शाओमी मी ए2 बीते साल के Xiaomi Mi A1 का अपग्रेड है। यह फोन स्टॉक एंड्रॉयड 8.1 ओरियो से लैस है। ऐसे में हमने आपकी सुविधा के लिए कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर Nokia 6.1 Plus की तुलना Redmi Note 5 Pro, Mi A2 और Asus Zenfone Max Pro M1 से की है। Nokia 6.1 Plus vs Redmi Note 5 Pro vs Mi A2 vs Asus ZenFone Max Pro M1: भारत में कीमत Nokia 6.1 Plus को एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा। इसके अलावा यह नोकिया के अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा। बिक्री 30 अगस्त से होगी और इसकी कीमत 15,999 र

Google Tez का नाम हुआ Google Pay, अब मिलेगी लोन की भी सुविधा

चित्र
गूगल फॉर इंडिया 2018 इवेंट आज नई दिल्ली में हुआ। Google for India 2018 इवेंट के दौरान कंपनी ने अपने पेमेंट ऐप Google Tez का नाम बदल दिया। अब गूगल तेज को Google Pay के नाम से जाना जाएगा। गूगल का यह उद्देश्य है कि Diwali 2018 तक भारत में 1,50,000 रिटेल स्टोर पर Google Pay की सुविधा उपलब्ध हो। बिजनेस और मर्चेंट गूगल पे के जरिए गूगल एड के लिए भुगतान कर सकेंगे। Google ने इस बात का दावा किया है भारत में 12 लाख से ज्यादा छोटे व्यवसाय करने वाले लोग Google Tez (गूगल पे) का इस्तेमाल कर रहे हैं। गूगल पे के जरिए यूजर को ऋण की भी सुविधा मिलेगी। इसके लिए कंपनी ने फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक और चुनिंदा बैंकों के साथ साझेदारी की है। ऋण की राशि प्री-अप्रूव रहेगी। बैंक उपभोक्ताओं को बैंक के जरिए यह राशि दी जाएगी। गूगल फॉर इंडिया 2018 इवेंट के दौरान नेक्सट बिलियन यूजर के वाइस प्रेजिडेंट सीजर सेनगुप्ता ने कहा, आप ऐप में जो भी चीजें पसंद करते हैं उनमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया, वह उसी तरह रहेंगी। Google for India 2018 इवेंट में कंपनी ने इस बात की भी घोषणा की है कि 2.2 करोड़ लोग हर महीने

4GB रैम वाले स्मार्टफोन जो आते हैं, इतने कम प्राइस में की आप सोचने के लिए मजबूर हो जाओगे

चित्र
अगर प्रोसेसर किसी हैंडसेट का इंजन है तो रैम इंजन ऑयल का काम करता है। रैम यह सुनिश्चित करता है कि फोन इस्तेमाल करने के दौरान मल्टीटास्किंग में आपको कोई दिक्कत ना हो। रैम की वजह से यूज़र चुटकियों में एक ऐप से दूसरे ऐप पर स्विच कर लेते हैं। शायद इस वजह से ही कंपनियां अपने नए हैंडसेट को प्रमोट करते वक्त उसमें मौज़ूद रैम का ज़िक्र करना नहीं भूलती। स्थिति तो ये है कि मार्केट में आपको 8 जीबी रैम तक के हैंडसेट मिल जाएंगे। लेकिन हमें अपने आम पाठकों का ख्याल है। ऐसे में हमने उन हैंडसेट की सूची तैयार की है जो 4 जीबी रैम के साथ आते हैं और उनकी कीमत 10,000 रुपये के आसपास है। बता दें कि यह एक सूची मात्र है। इन हैंडसेट को आप परफॉर्मेंस के आधार पर मत आंकें। पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स 11,499 रुपये में लॉन्च किया गया पैनासोनिक एलुगा रे मैक्स का 32 जीबी वेरिएंट शुरू से ही 9,999 रुपये में मिलता रहा है। 10,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाला 4 जीबी रैम से लैस यह लेटेस्ट हैंडसेट में से एक है। इसमें 5.2 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। ह

Realme 2 बिकेगा फ्लिपकार्ट पर, कीमत होगी 10,000 रुपये से कम

चित्र
फ्लिपकार्ट पर टीज़र जारी करने के बाद Realme ब्रांड ने पुष्टि कर दी है कि Realme 2 एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। याद रहे कि साल की शुरुआत में लॉन्च किए गए Realme 1 हैंडसेट को अमेज़न इंडिया पर बेचा जाता है। इसके अलावा कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि रियलमी 2 की कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। दावा किया गया है कि इस कीमत में डिस्प्ले नॉच वाला यह पहला फोन होगा। बता दें कि Realme 2 को एक इवेंट में 28 अगस्त को लॉन्च किया जाना है। फ्लिपकार्ट एक्सक्लूसिव होने के अलावा Realme ने Realme 1 की तुलना में नए हैंडसेट में किए गए अपग्रेड के बारे में भी बताया। पिछले हिस्से पर हॉरीज़ॉन्टल पोज़ीशन वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जाएगा। Realme 2 की बैटरी 4230 एमएएच की होगी जो बीते साल के Realme 1 की 3,410 एमएएच बैटरी से 20 फीसदी बड़ी है। इसे डायमंड रेड, ब्लैक और ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। पिछले हिस्से पर कंपनी की पहचान बन चुका डायमंड कट डिज़ाइन होगा। पहले Realme, Oppo का एक सब-ब्रांड था। लेकिन अब इसे अलग ई-कॉम

samsung galaxy note 8

चित्र
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, 4000 का कैशबैक सैमसंग 22 अगस्त को भारत में अपना नया फ्लैगशिप गैलेक्सी नोट 9 लांच करने वाला है। नए फ्लैगशिप लांच करने से ठीक पहले गैलेक्सी नोट 8 की कीमत में 12,000 रुपये की कटौती की है। कटौती के बाद सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को 55,900 रुपये में सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर और अमेजॉन से खरीदा जा सकता है। वहीं HDFC के क्रेडिट कार्ट से पेमेंट करने पर 4,000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है। फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल-सिम सपोर्ट, एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट, 6.3 इंच की क्वॉडएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। बता दें कि इस फोन में डिस्प्ले डिफॉल्ट रूप से फुलएचडी+ रहता है लेकिन इसे क्वॉडएचडी+ में सेटिंग से बदला जा सकता है। इस फोन में सैमसंग का एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है जिसे 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें रियर पर 12 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन को सपोर्ट करते हैं। वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में 3300mAh की बैटरी दी गई

Samsung galaxy note 9

चित्र
Samsung Galaxy Note 9 को बुधवार को भारत में लॉन्च कर दिया गया। बता दें कि इस स्मार्टफोन को कुछ दिन पहले ही न्यू यॉर्क में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट 2018 में लॉन्च किया गया था। इसके बाद से ही फोन भारत में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध रहा है। लॉन्च इवेंट में सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की कीमत, रिलीज़ तारीख और लॉन्च ऑफर के बारे में विस्तार से बताया गया। बता दें कि Samsung Galaxy Note 9 में 6.4 इंच का क्वाडएचडी+ डिस्प्ले है। यह ब्लूटूथ से लैस एस पेन के साथ आता है। Samsung Galaxy Note 9 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर भारत में सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की कीमत 67,900 रुपये से शुरू होगी। इस दाम में सैमसंग के इस फोन का 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। 8 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये होगी। Samsung ने बताया है कि फोन को 24 अगस्त, यानी शुक्रवार से खरीदा जा सकेगा। स्मार्टफोन Amazon India, Flipkart, Paytm Mall और Samsung Mobile Store पर उपलब्ध होगा। इसे चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर में भी बेचा जाएगा। ग्राहकों के पास Galaxy Note 9 को 7,900 रुपये के डाउनपेमेंट के साथ खर

waterproof mobile phone in india

चित्र
अगर आप भी किसी ऐसे स्मार्टफोन की तलाश हैं जो वाटरप्रूफ हो और वह भारत में मिल रहा हो तो यह खबर आपके लिए है। इस लिस्ट में कुछ फोन ऐसे भी हैं जो 30 मिनट पानी में रह सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी खासियत और कीमत। Apple iPhone 7 और 7 Plus एप्पल के इन दोनों फोन को IP67 सर्टिफिकेट मिला है यानी यह फोन वाटर और डस्ट प्रूफ है। यह फोन 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट रह सकता है। साथ ही बारिश में भींगने पर यह फोन खराब नहीं होगा। इस फोन का 32 जीबी वाला वेरियंट 55,888 रुपये में मिल जाएगा। इस फोन में डुअल कैमरा (12MP+12MP) है। Apple iPhone X इस आईफोन को भी IP67 रेटिंग मिली है यानी यह फोन 1 मीटर गहरे पानी में डूबने से खराब नहीं होगा। इशके अलावा यह फोन डस्टप्रूफ भी है। इस फोन में फेसआईडी है। iPhone X के भारत में 64 GB मॉडल की कीमत 89,000 और 256 GB वाले वेरियंट की कीमत 1,02,000 रुपये है। इसके अलावा आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस भी वाटर और डस्टप्रूफ फोन हैं। Samsung Galaxy S8 आईफोन 7 प्लस के बाद सैमसंग के गैलेक्सी एस 8 और एस8 प्लस स्मार्टफोन भी वाटरप्रूफ हैं। इस फोन से आप पानी के भीतर भी

अटल बिहारी वाजपेयी का वो भाषण जिसने सभी को हिलाकर रख दिया, बोले- मैं मरने से नहीं डरता

चित्र
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee Health) की हालत बेहद नाज़ुक है. एम्स (AIIMS) की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में उनकी हालात और बिगड़ी है. अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के रूप में तीन बार देश का नेतृत्व किया है. अटल बिहारी वाजपेयी की कई ऐसे भाषण हैं जिसकी चर्चा अभी भी होती है. उनका एक भाषण ऐसा था जिसने सभी को हिलाकर रख दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था- 'मैं मरने से नहीं डरता, डरता हूं तो सिर्फ बदनामी से डरता हूं.' उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. अटल बिहारी वाजपेयी पर विरोधी पार्टियों ने आरोप लगाया था कि उनको सत्ता का लोभ है. जिसके बाद उन्होंने लोकसभा में खुलकर बात की थी और सभी को हिलाकर रख दिया था. उन्होंने न सिर्फ विरोधियों को जवाब दिया, बल्कि भगवान राम का दिया हुआ श्लोक पढ़ते हुए कहा था- भगवान राम ने कहा था कि 'मैं मरने से नहीं डरता, डरता हूं तो सिर्फ बदनामी से डरता हूं.' जिसके बाद विरोधियों ने कभी उन पर ऐसा आरोप नहीं लगाया. उन्होंने ये भाषण 28 मई 1996 में आत्मविश्वास प्रस्ताव के दौरान दि