iPhone एक्सएस और iPhone एक्सएस Max लॉन्च

iPhone एक्सएस और iPhone एक्सएस Max लॉन्च Apple ने बुधवार देर रात अपनी आईफोन सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च किए। कंपनी ने इस साल भी 2017 की तरह तीन नए iPhone लॉन्च किए। हम बात कर रहे हैं iPhone एक्सS, iPhone एक्सS Max और iPhone एक्सR की। आईफोन एक्सएस बीते साल के आईफोन एक्स का अपग्रेड है। वहीं, 6.5 इंच के ओलेड पैनल वाला आईफोन एक्सएस मैक्स हैंडसेट आईफोन एक्सS का बड़ा वेरिएंट है। इन तीनों हैंडसेट को ऐप्पल के लॉन्च इवेंट में ऐप्पल पार्क के स्टीव जॉब्स थिएटर में लॉन्च किया गया। इसके साथ कंपनी ने ऐप्पल के चौथे जेनरेशन ऐप्पल वॉच से भी पर्दा उठाया। अहम खासियत की बात करें तो हम सबसे पहले डुअल सिम का ज़िक्र करेंगे। इस साल के आईफोन डुअल सिम और डुअल स्टैंडबाय फीचर के साथ आएंगे। हालांकि, दूसरा सिम ईसिम के तौर पर इस्तेमाल करना होगा। हालांकि, चीन में आईफोन एक्स मैक्स में दो अलग-अलग सिम के लिए स्लॉट दिए जाएंगे। नई आईफोन मॉडल गीगाबिट क्लास एलटीई स्पीड सपोर्ट करते हैं। iPhone एक्सS price in India भारत में iPhone एक्सS की कीमत 99,900 रुपये से शुरू होती है। इस फोन के 256 जीबी वेरिएंट का...