Sony के तीन स्मार्टफोन हुए सस्ते, कीमत में 10,000 रुपये तक की कटौती सोनी मोबाइल्स ने शुक्रवार को अपने तीन स्मार्टफोन की कीमत में कटौती का ऐलान किया। अब Sony Xperia XZs, Sony Xperia L2 और Sony Xperia R1 सस्ते में मिलेंगे। कंपनी ने जानकारी दी है कि सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस को 29,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। पहले इस फोन को 39,990 रुपये में बेचा जाता था। वहीं, Sony Xperia L2 की कीमत 14,990 रुपये होगी। इस फोन के दाम में 5,000 रुपये की कटौती की गई है। अब तक यह 19,990 रुपये में मिलता रहा है। Sony Xperia R1 को 10,990 रुपये की जगह 9,990 रुपये में बेचा जाएगा। फोन नई कीमत में सोनी सेंटर, अमेज़न इंडिया, फ्लिपकार्ट और देशभर के नामी इलेक्ट्रॉनिक स्टोर में मिलेंगे। कंपनी की ओर से Xperia XZs की कीमत में सबसे बड़ी कटौती की गई है। इसे बीते साल अप्रैल महीने में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर, एड्रेनो 510 जीपीयू, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 19 मेगापिक्सल का मोशन आई रियर कैमरा है जिससे 960 फ्रेम प्रति सेकेंड की दर से सुपर स्लो मो...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें