संदेश

honor लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Honor 7S भारत में लॉन्च, 18:9 डिस्प्ले वाले इस फोन का दाम है 6,999 रुपये

चित्र
हुवावे के हॉनर ब्रांड ने भारत में अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Honor 7S लॉन्च किया है। गौर करने वाली बात है कि इस फोन को पहले ही पाकिस्तान में लॉन्च किया जा चुका है। दूसरी तरफ, कंपनी पहले से मार्केट में Honor 7A, Honor 7C और Honor 9N जैसे बजट स्मार्टफोन मौज़ूद हैं। हॉनर 7एस की अहम खासियतों की बात करें तो इसमें 18:9 एचडी+ डिस्प्ले, 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, सॉफ्ट एलईडी लाइट और 3020 एमएएच की बैटरी शामिल है। आइए अब आपको हॉनर 7एस की कीमत और उपलब्धता के बारे में बताते हैं। Honor 7S की भारत में कीमत हॉनर 7एस का एक मात्र वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज पेश किया गया है। यह 6,999 रुपये में बिकेगा। स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर Flipkart पर मिलेगा। इसके अलावा कंपनी की अपनी वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा। फोन को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। Honor 7S की पहली सेल 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे होगी। Honor 7S स्पेसिफिकेशन डुअल-सिम Honor 7S आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलेगा। इस फोन के पहले सिम स्लॉट में 4जी नेटवर्क काम करेगा। फोन में 5.45 इंच का एचडी+ (72...

Honor Magic 2

चित्र
Honor लाने वाली है मैजिक 2, इसमें होगा Oppo Find X जैसा कैमरा स्लाइडर बर्लिन में आयोजित IFA 2018 इवेंट के दौरान Huawei के सब ब्रांड हॉनर ने Honor Magic 2 को पेश किया। हॉनर मैजिक 2 में बेजल फ्री डिस्प्ले के साथ Oppo Find X की तरह स्लाइडिंग कैमरा मिलेगा। Honor Magic का अपग्रेड वर्जन होगा हॉनर मैजिक 2। याद करा दें कि 2016 में हॉनर मैजिक स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया था। Honor Magic में कर्व्ड डिस्प्ले और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स मौजूद हैं। Magic 2 मैजिक स्लाइड फीचर के साथ आएगा, जिस कारण स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 100 प्रतिशत होगा। आईएफए 2019 के दौरान कंपनी ने केवल मैजिक 2 को पेश किया है। हालांकि, अभी कंपनी ने कीमत, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशन से पर्दा नहीं उठाया है। वेबसाइट GSMArena ने हॉनर इवेंट के दौरान ली गई स्मार्टफोन की तस्वीर को शेयर किया है। हॉनर प्रेजिडेंट जॉर्ज झाओ ने Honor Magic 2 स्मार्टफोन को टीज किया है। हॉनर मैजिक 2 की सबसे बड़ी खासियत इसमें मौजूद फुलव्यू डिस्प्ले है। फोन के निचले हिस्से पर आपको बॉर्डर नजर नहीं आएगा। इस हैंडसेट को देख आपको Oppo Find X और शाओमी के...