Xiaomi Mi Mix 3

Xiaomi Mi Mix 3 आएगा अक्टूबर में, Oppo Find X जैसा कैमरा स्लाइडर हो सकता है इसमें




हैंडसेट निर्माता कंपनी Xiaomi का आगामी स्मार्टफोन Mi Mix 3 इस साल अक्टूबर में लॉन्च होगा। हालांकि, कुछ समय पहले सामने आई रिपोर्ट इस बात का संकेत दे रही थी कि मी मिक्स 3 को 15 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है। शाओमी ने अपने अगले हैंडसेट की रिलीज डेट को कंफर्म कर दिया है। Xiaomi ने एक टीजर भी जारी किया है। इस टीजर को देखने से पता चला है कि मी मिक्स 3 स्मार्टफोन बिना नॉच, बिना बेजल डिजाइन वाला हैंडसेट होगा। शाओमी के इस स्मार्टफोन में Oppo Find X की तरफ स्लाइडिंग कैमरा हो सकता है। कंपनी ने Mi Mix सीरीज के स्मार्टफोन में बेजल लेस डिस्प्ले देने का ट्रेंड शुरू कर दिया है। लेकिन इस बार कंपनी ओप्पो के नक्शेकदम पर चलते हुए स्लाइडिंग कैमरा दे सकती है।
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट Weibo पर शाओमी प्रेजिडेंट लिन बिन ने एक टीजर इमेज को पोस्ट किया है। इस टीजर इमेज में दिख रहा है कि Mi Mix 3 में कैमरा बेजल लेस डिस्प्ले के पीछे छिपा है। इसी पोस्ट से यह बात भी कंफर्म होती है Mi Mix 3 अक्टूबर में लॉन्च होगा। Mi Mix 3 को लेकर अभी तक ज्यादा आधिकारिक जानकारी तो नहीं मिल पाई है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि शाओमी के इस हैंडसेट में सैमसंग क्वाड एचडी+ अमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जो कोप पैकेजिंग टेक्नोलॉजी से लैस होगी। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, Mi Mix 3 के स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 510 डॉलर (लगभग 35,100 रुपये)। इस दाम में आपको 6 जीबी रैम/ 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। वहीं, इसके सेरामिक एडिशन की कीमत 660 डॉलर (लगभग 45,400 रुपये) हो सकती है। 6 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज से लैस स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 555 डॉलर (लगभग 38,200 रुपये) होगी और इस वेरिएंट का सेरामिक एडिशन 705 डॉलर (लगभग 48,500 रुपये) में आएगा। स्टैंडर्ड एडिशन वाले 8 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 600 डॉलर (लगभग 41,300 रुपये) और इसके सेरामिक एडिशन की कीमत 750 डॉलर (लगभग 51,600 रुपये) होगी। स्टैंडर्ड एडिशन वाले 8 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 645 डॉलर (लगभग 44,400 रुपये) और इसके सेरामिक एडिनशन वाले वेरिएंट की कीमत 795 डॉलर (लगभग 54,700 रुपये) होगी।


लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए Blogger को फॉलो करे or Youtube Channel को subscribe करे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

WhatsApp Trick

Realme 2 Review

Sony के तीन स्मार्टफोन हुए सस्ते