Vivo V11 और Vivo V11i स्मार्टफोन लॉन्च


Vivo V11 और Vivo V11i स्मार्टफोन लॉन्च, वाटरड्रॉप डिस्प्ले से हैं लैस





6 सितंबर को भारत में होने वाले लॉन्च इवेंट से पहले वीवो ब्रांड ने थाइलैंड में अपने वीवो वी11 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस मार्केट में Vivo ब्रांड ने दो नए वेरिएंट उतारे हैं- Vivo V11 और Vivo V11i। लीक हुई पुरानी जानकारियों के आधार पर कहा जा सकता है कि इनमें से एक वेरिएंट भारत में Vivo V11 Pro के नाम से उतारा जाएगा। नए वीवो स्मार्टफोन वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच, अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और अन्य काम के फीचर से लैस हैं। आधिकारिक लिस्टिंग से फोन के सभी स्पेसिफिकेशन ज़रूर सार्वजनिक हो गए हैं। भारत में Vivo V11 Pro की कीमत 25,000 रुपये के आसपास हो सकती है। बिक्री अमेज़न पर होगी।
थाइलैंड के बाद Vivo V11 को सबसे पहले भारतीय मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद अन्य अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है। Vivo V11 हैंडसेट नेब्यूला और स्टारी नाइट रंग में उपलब्ध होगा।
Vivo V11 की कीमत
Vivo V11 की कीमत थाइलैंड में करीब 21,800 रुपये है। वहीं, वीवो वी11आई को करीब 30,600 रुपये में बेचा जाएगा। भारत में इस वीवो वी11 प्रो की कीमत 20,000-30,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में हो सकती है।



Vivo V11 स्पेसिफिकेशन
डुअल सिम Vivo V11 एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलता है। इसमें 6.41 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। याद रहे कि वीवो वी9 स्नैपड्रैगन 626 प्रोसेसर के साथ आता है। नए फोन में एड्रेनो 512 जीपीयू है और 6 जीबी रैम दिए गगए हैं।
Vivo V11 में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। यही सेटअप Vivo X21 और Vivo Nex S में देखने को मिला है। वहीं, फ्रंट पैनल पर 25 मेगापिक्सल का सेंसर है वो भी एआई आधारित फीचर के साथ।
Vivo V11 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर माइक्रोएसडी कार्ड भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। स्मार्टफोन की बैटरी 3400 एमएएच की है। हालांकि, इस फोन में आपको यूएसबी टाइप-सी की जगह माइक्रो-यूएसबी पोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 एसी और ब्लूटूथ 5.0 शामिल हैं। डाइमेंशन 157.9x75x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 156 ग्राम।
Vivo V11i स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम Vivo V11i एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित फनटच ओएस 4.5 पर चलेगा। इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। साथ में 4 जीबी रैम दिए गए हैं।
Vivo V11i भी डुअल कैमरा स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। फ्रंट पैनल पर एआई फीचर वाला 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
वीवो वी11आई की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। स्मार्टफोन में 3,315 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह क्विक चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 एसी और ब्लूटूथ 5.0 शामिल है। इसका डाइमेंशन 155.97x75.63x8.1 मिलीमीटर है और वज़न 163 ग्राम।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए Blogger को फॉलो करे or Youtube Channel को subscribe करे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Realme U1

WhatsApp Trick