Nokia 5.1 Plus


Nokia 5.1 Plus की कीमत है 10,999 रुपये, प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू



नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने अपने Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा कर दिया है। Nokia 5.1 Plus को भारतीय मार्केट में 10,999 रुपये में बेचा जाएगा। नोकिया 5.1 प्लस एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और नोकिया की अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। इस फोन को अगस्त महीने की शुरुआत में Nokia 6.1 Plus के साथ लॉन्च किया गया था। इस दौरान कीमत का खुलासा नहीं हुआ था। बता दें कि Nokia 5.1 Plus स्मार्टफोन हकीकत में Nokia X5 का ग्लोबल अवतार है। यह वर्टिकल डुअल कैमरा सेटअप, 19:9 डिस्प्ले और पावरफुल हीलियो पी60 प्रोसेसर के साथ आता है।
Nokia 5.1 Plus कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर
नोकिया 5.1 प्लस की कीमत 10,999 रुपये है। यह नोकिया की अपनी वेबसाइट के अलावा ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 1 अक्टूबर से मिलेगा। फोन ग्लॉस ब्लैक और ग्लॉस मिडनाइट ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। आप चाहें तो नोकिया की वेबसाइट से इस फोन प्री-ऑर्डर बुकिंग कर सकते हैं। लॉन्च ऑफर के तहत नोकिया के इस फोन के ग्राहकों को एयरटेल की ओर से 1,800 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा 199 रुपये, 249 रुपये और 448 रुपये के रीचार्ज पैक के साथ 12 महीने में 240 जीबी मुफ्त डेटा दिया जाएगा।
Nokia 5.1 Plus स्पेसिफिकेशन
Nokia 5.1 Plus में 5.86 इंच का फुल-एचडी+ (720×1520 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है और यह डिस्प्ले नॉच के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी60 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है जिसकी क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। ग्राफिक्स के लिए माली जी72 एमपी3 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आने वाला यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो से लैस है। Nokia 5.1 Plus में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है और दूसरे में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज। फोन 400 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेगा। नोकिया ब्रांड के अन्य स्मार्टफोन की तरह इस फोन भी एंड्रॉयड पी अपडेट दिए जाने का वादा है।
Nokia 5.1 Plus में पिछले हिस्से पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, वो भी वर्टिकल पोज़ीशन में। पिछले हिस्से पर प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है यह फेज़ डिटेक्शन ऑटो फोकस और एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। इसके साथ जुगलबंदी में मौजूद है 5 मेगापिक्सल का डेप्थ ऑफ फील्ड लेंस। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। यह 80.4 डिग्री एंगल ऑफ व्यू के साथ आता है। हैंडसेट की बैटरी 3060 एमएएच की है।
कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और एफएम रेडियो शामिल हैं। एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, फिंगरप्रिंट सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, जायरोस्कोप इस फोन का हिस्सा हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 149.51x71.98x8.096 मिलीमीटर है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए Blogger को फॉलो करे or Youtube Channel को subscribe करे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Realme U1

Realme U1 India Launch Set for November 28 via Amazon

Samsung galaxy note 9