waterproof mobile phone in india




अगर आप भी किसी ऐसे स्मार्टफोन की तलाश हैं जो वाटरप्रूफ हो और वह भारत में मिल रहा हो तो यह खबर आपके लिए है। इस लिस्ट में कुछ फोन ऐसे भी हैं जो 30 मिनट पानी में रह सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी खासियत और कीमत।


Apple iPhone 7 और 7 Plus
एप्पल के इन दोनों फोन को IP67 सर्टिफिकेट मिला है यानी यह फोन वाटर और डस्ट प्रूफ है। यह फोन 1 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट रह सकता है। साथ ही बारिश में भींगने पर यह फोन खराब नहीं होगा। इस फोन का 32 जीबी वाला वेरियंट 55,888 रुपये में मिल जाएगा। इस फोन में डुअल कैमरा (12MP+12MP) है।
Apple iPhone X
इस आईफोन को भी IP67 रेटिंग मिली है यानी यह फोन 1 मीटर गहरे पानी में डूबने से खराब नहीं होगा। इशके अलावा यह फोन डस्टप्रूफ भी है। इस फोन में फेसआईडी है। iPhone X के भारत में 64 GB मॉडल की कीमत 89,000 और 256 GB वाले वेरियंट की कीमत 1,02,000 रुपये है। इसके अलावा आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस भी वाटर और डस्टप्रूफ फोन हैं।

Samsung Galaxy S8
आईफोन 7 प्लस के बाद सैमसंग के गैलेक्सी एस 8 और एस8 प्लस स्मार्टफोन भी वाटरप्रूफ हैं। इस फोन से आप पानी के भीतर भी सेल्फी आराम ले सकते हैं। यह फोन 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरियंट में उपलब्ध है।

Samsung Galaxy Note 8
एलजी जी6 की तरह इस फोन को भी IP68 सर्टिफिकेट मिला है। यह फोन भी डस्ट और वाटरप्रूफ है, हालांकि पानी के अंदर इसका टचस्क्रीन और एसपेन काम नहीं करेगा। इस फोन 6.3 इंच की क्वॉडएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है। फोन में डुअल सेंसर रियर कैमरा है।
LG G6
एलजी का यह पहला फोन है जो वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है। इस फोन को IP68 सर्टिफिकेट मिला है। फोन 5 फीट गहरे पानी में 30 मिनट तक रह सकता है। यह फोन 30 मिनट में 50 फीसदी चार्ज भी हो जाता है। इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा (13+13) सेटअप है।

HTC U11
एचटीसी के इस फोन को आईफोन 7 और 7 प्लस जैसा IP67 सर्टिफिकेट मिला है यानी यह फोन वाटर और डस्टप्रूफ है। यह फोन 4 जीबी और 6 जीबी रैम वेरियंट में उपलब्ध है। इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा इस फोन को आप दास्ताने पहनकर भी यूज कर सकते हैं।

Sony Xperia XZ Premium
इस फोन की डिस्प्ले 4K वीडियो को सपोर्ट करती है। इस फोन को IP68 सर्टिफिकेट मिला है। इसके अलावा इस फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज है।

Google Pixel 2 और Pixel 2 XL
इन दोनों फोन को भी IP67 रेटिंग मिली है यानी ये फोन 1 मीटर गहरे पानी में रह सकते हैं। पिक्सल 2 की कीमत भारत में 61,000 रुपये से शुरू होती है। इस कीमत में 64 जीबी वाला मॉडल मिलेगा। वहीं, 128 जीबी मॉडल की कीमत 70,000 रुपये है। फोन के साथ 2 साल की वारंटी मिल रही है।



लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए Blogger को फॉलो करे or Youtube Channel को subscribe करे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Realme U1

Realme U1 India Launch Set for November 28 via Amazon

Samsung galaxy note 9